Haryana CET-2025 Resut Chek : हरियाणा में काफी समय से इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET-2025 ग्रुप सी का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है।
26 और 27 जुलाई को हुई थी परीक्षा
HSSC ने सीईटी ग्रुप सी परीक्षा 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई, 2025 को हरियाणा के 1350 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें लगभग 13.47 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अगले तीन सालों के लिए हरियाणा में ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
हरियाणा CET का परिणाम यहां से करें चेक
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि आप सभी अभ्यर्थियों को सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
HSSC चेयरमैन की पोस्ट…

HSSC मेरिट लिस्ट तैयार करेगा HSSC रिजल्ट की घोषणा के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 तैयार करेगा। इस मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार की रैंकिंग उनके सीईटी स्कोर, कैटेगरी रिजर्वेशन और कुछ खास पदों के लिए तय की गई अन्य पात्रता मानदंडों के आधार पर होगी।
हरियाणा सीईटी मेरिट लिस्ट 2025 तैयार करने की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले सीईटी लिखित परीक्षा, इसके बाद सीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लास्ट में मेडिकल जांच होगी।