Posted inताजा खबर

School HolidayToday: हरियाणा- दिल्ली-बिहार के अलावा देश के कई राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिये कारण

School Closed Today: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की आज देख के कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियाँ रहने वाली है। बता दे की बिहार में विधानसभा चुनावों की मतगणना के कारण स्कूल बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली-हरियाणा और नोएडा के स्कूलों में बढ़ते AQI के कारण स्कूल बंद रहेंगे या ऑनलाइन क्लासेज होंगी। वहीं, आज देश कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। चलिए देखते है आज कहाँ कहाँ बंद रहेंगें स्कुल

हरियाणा में भी बढ़ते AQI के कारण स्कूल बंद रहेंग। पांचवीं कक्षा तक जींद जिले के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी हुए है। जींद में प्रदूषण का हाल दिल्ली जैसा हो रखा है

दिल्ली-NCR में हाइब्रिड होंगी क्लासेज

दिल्ली और नोएडा में बढ़ते AQI (Air Quality Index) ने प्रशासन को एक बार फिर सख्त कर दिया है। GRAP-III (Graded Response Action Plan) के तहत दिल्ली में कक्षा 5 तक की क्लासेस को हाइब्रिड मोड में चलाने का फैसला लिया गया है। यानी बच्चे चाहें तो घर से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं या स्कूल जाकर ऑफलाइन क्लास कर सकते हैं।

बिहार में आज बंद रहेंगें सभी स्कुल

जानकारी के लिए बता दे कि बिहार में 14 नवंबर को विधानसभा चुनावों की मतगणना के कारण कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिन जिलों में गिनती का काम है, वहां सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। समस्तीपुर, पटना और आसपास के जिलों में स्कूलों को मतगणना केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

तेलंगाना: उपचुनाव और मतगणना की वजह से छुट्टी बढ़ी

तेलंगाना में भी जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के चलते स्कूलों को बंद रखा गया है। यहां 14 नवंबर को मतगणना दिवस होने के कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी है।

जम्मू-कश्मीर में भी स्कूल बंद

जम्मू और कश्मीर में भी 11 नवंबर को हुए उपचुनावों की मतगणना के कारण स्कूल बंद रहेंगे। बडगाम और नागरोटा विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के चलते शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी दी है।

बाकी राज्यों में सामान्य क्लासेस

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूलों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी। कहीं-कहीं पर बाल दिवस के अवसर पर आधा दिन या स्पेशल कार्यक्रम रखे गए हैं।