Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा बिजली विभाग के लाइनमैन ने KBC में जीते 5 लाख, OPS को लेकर भी उठाई आवाज

Haryana News : देश के सबसे मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति बिजली विभाग के लाइनमैन ने हिस्सा लिया और 5 लाख रूपए की धनराशि भी जीती। यही नहीं उन्होने इस बड़े मंच पर पुरानी पेंशन स्कीम ( OPS) लागु करने के लिए आवाज उठाई जो कहीं न कहीं कर्मचारियों के लिए एक बड़ी जीत है।

हिसार जिले से है सोनू लाइनमैन Haryana News

बता दे की हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा के रहने वाले असिस्टेंट लाइनमैन ने 5 लाख रुपए जीते हैं। गांव में खुशी का माहौल है। सोनू एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने शो में 5 लाख रुपए नगद के अलावा एक बाइक और दो सोने के सिक्के भी जीते हैं।

साधारण किसान परिवार से ताल्लुकHaryana News

सोनू सिंह ने बताया कि वह एक साधारण किसान परिवार से हैं। उन्होंने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की और लगभग पांच साल पहले बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर चयनित हुए। सोनू ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले पहली बार कौन बनेगा करोड़पति में ऑडिशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन चयन नहीं हो पाया।

उन्होंने फिर दोबारा आवेदन किया, पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के फोन से आवेदन किया, मगर उस समय जब ऑडिशन के लिए मैसेज आया, उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं और मैसेज नहीं देख पाईं। इसके बावजूद सोनू ने उम्मीद नहीं छोड़ी। कुछ महीने पहले उन्हें फिर मौका मिला।