Posted inताजा खबर

Haryana News : हरियाणा में बिजली मंत्री विज ने दिए SDO को सस्पेंड करने के आदेश, FIR होगी दर्ज

Haryana News : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने सोलर कनैक्शन रद करने और पैसे मांगने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कैथल के गांव हेमूमाजरा निवासी बलविंद्र सिंह ने शिकायत पर संबंधित एसडीओ पर एफआईआर दर्ज करने व निलंबित करने के आदेश दिए।

साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करते हुए मामले की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, श्री विज ने कैथल की पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खुर्दों व शराब के प्वाइंटों को तुरंत हटवाएं तथा जिला में इस प्रकार के सभी खुर्दों को हटवाने का कार्य जल्द से जल्द अमल लाया जाए। उन्होंने कहा कि अनिल विज के दरबार में बार बार तारीख नहीं मिलती। यहां न्याय मिलता है और यहां काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाता।Haryana News

श्री विज कैथल में आरकेएसडी कॉलेज के सभागार जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने 19 शिकायतों की सुनवाई की। बैठक में श्री विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी आदेश दिए जाते हैं, उनकी गंभीरता से पालन किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। Haryana News

ऊर्जा मंत्री ने कई मामलों में अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने पांच अलग-अलग मामलों में एसडीओ सहित जिम्मेदार कर्मचारियों, फाइनेंस कंपनी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। साथ ही उन्होंने दो मामलों में जिला कष्ट निवारण समिति सदस्यों व अधिकारियों की कमेटियों का गठन कर जांच रिपोर्ट देने व एक मामले में डीसी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। Haryana News

बैठक में पुरानी शिकायतों में शामिल पहली शिकायत में सीवन गेट निवासी मनजीत सिंह की उसकी बेटी को विदेश भेजने में धोखाधड़ी संबंधी शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने एसपी को निर्देश दिए कि वे आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ की बजाए जिला कैथल में ही एफआईआर दर्ज कर पीड़ित को न्याय दिलवाएं।