Haryana Free Plot Scheme: हरियाणा के 143 गांव के गरीब परिवारों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि सैनी सरकार ने दीवाले से पहले बड़ी सौगात देने जा रही है। और साथ ही आज सैनी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस के चलते प्रदेश के 15 जिलों की 143 ग्राम पंचायतों में गरीबों को आज 100-100 गज के बर 8029 प्लॉट दिए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दे कि यह साहयता उन गरीब परिवारों के लिए आर्थिक साहयता देने का काम करेगी जो अपना जीवन बिना घर के गुजारा कर रहे है या खुद के पास जमीन नहीं है। बता दे कि सैनी सरकार के इस काम कि दीवाली से पहले खूब तारीफ हो रही है।
ड्रॉ राज्य के 15 जिलों में आयोजित
जानकारी के लिए बता दे कि यह अहम ड्रॉ राज्य के 15 जिलों में आयोजित किया जाएगा। इनमें भिवानी, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, पानीपत, नूंह, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, यमुनानगर,नारनौल और कुरुक्षेत्र शामिल हैं। इन जिलों के पात्र परिवार आज अपने सपनों के घर की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेंगे।
100-वर्ग-गज के आवासीय भूखंड
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि 143 ग्राम पंचायतों के पात्र परिवारों को 100-वर्ग-गज के आवासीय भूखंड दिए जाएंगे। वहीं, महाग्राम सतनाली और मालाबा में पात्र परिवारों को 50-वर्ग-गज के भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
कोण निकलेगा ड्रॉ
बता दे कि ड्रॉ संबंधित उपायुक्तों (Deputy Commissioners) और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (Chief Executive Officers) द्वारा निर्धारित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।