Haryana IAS Promotion List : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि 7 IAS अधिकारीयों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। जिसके बाद उन्हें कई लाभ मिलने वाले है। बता दे कि सरकार ने 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को मुख्य सचिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स के लेवल-17) में पदोन्नत किया है।
2022 बैच के 7 आईएएस सीनियर टाइम स्केल
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि पदोन्नति उपरांत श्यामल मिश्रा अपने वर्तमान पदभार एवं दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। इसके साथ ही, 2022 बैच के 7 आईएएस ( IAS ) अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल (पे मैट्रिक्स के लेवल-11) में पदोन्नत किया गया है।
इन IAS अधिकारीयों को मिली पदोन्नती
- अंकित कुमार चैकसे,
- अंजली श्रोत्रिया,
- अर्पित सांगल,
- ज्योति,
- डॉ. राहुल,
- शाश्वत सांगवान
- उत्सव आनंद शामिल हैं।
बता दे कि ये आदेश मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।
जानें क्या है पे मैट्रिक्स के लेवल-17
पे मैट्रिक्स का लेवल-17 भारत सरकार की सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) व्यवस्था का सर्वोच्च स्तर (Highest Level) है।