Punjab State Loutery Winner: किस्मत का कुछ पता नहीं होता कब साथ दे दे। ऐसा ही एक हरियाणा के मजदूर के साथ हुआ है। जब उसकी किस्मत पलटी और करोड़पति बन गया। जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए वह 15 साल से भी अधिक समय से इन्तजार कर रहा था।
एक करोड़ रुपये का इनाम जीता
जानकारी के लिए बता दे की पजाब स्टेट लाटरी के डियर दीवाली बंपर ड्रा में डेराबस्सी के जसविंदर सिंह ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है। जसविंदर सिंह, जो पिंड सामरू नजदीक रायवाली, जिला अंबाला का निवासी है। जसविंदर ने बताया कि वह पंजाब केमिकल्स एंड क्रोप प्रोटेक्शन लिमिटेड (पीसीसीपीएल) में बतौर आपरेटर काम करता है।
15-16 सालों से लगातार लाटरी खरीद रहा था
जानकारी के लिए बता दे की वह पिछले 15-16 सालों से लगातार लाटरी खरीद रहा था। उसने बताया कि पिछले सात सालों से वह अपने साथी इरफान अली से ही टिकटें मंगवाता रहा है। इस बार भी उसने 10 अक्टूबर को दीवाली बंपर की दो टिकटें मंगवाई थीं। किस्मत वाला टिकट नंबर A-8216020 था, जो एक करोड़ रुपये का विजेता निकला। जसविंदर ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर बताया कि 31 अक्टूबर को ड्रा निकला था। वह उस रात ड्यूटी से लौटकर घर सो गया था। Haryana News
अगली सुबह जब उसने मोबाइल पर परिणाम देखा तो उसके हाथ-पैर कांप उठे, क्योंकि उसका नंबर निकला था। पहले उसकी पत्नी कर्मजीत कौर को इस पर यकीन नहीं हुआ, पर बाद में टिकट बेचने वाले ने इसकी पुष्टि की। जसविंदर सिंह ने चंडीगढ़ सेक्टर-33 स्थित लाटरी विभाग में दस्तावेज जमा करवाए Haryana News