Posted inताजा खबर

IAS Transfer: हरियाणा के नए जिले हांसी को मिला पहला डीसी, इस IAS को किया गया नियुक्त, फतेहाबाद से हुआ तबादला

Haryana New District Hansi First DC : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा प्रदेश के नए जिले को पहला DC मिला है। जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश को 22 दिसंबर को 23वें जिला मिला था। वहीँ अब नए जिले हांसी में प्रशासनिक ढांचा तैयार होता दिखने लगा है। राज्य सरकार ने 2016 बैच के IAS अधिकारी राहुल नरवाल को हांसी का पहला उपायुक्त (DC) नियुक्त किया है।

हांसी और नारनौंद उपमंडलों को मिलाकर बना नया जिला

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर को हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में हिसार जिले की सीमाओं में संशोधन करते हुए हांसी और नारनौंद उपमंडलों को मिलाकर हांसी जिला गठित करने का आदेश जारी किया गया है।

उनकी नियुक्ति से जिले में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। राहुल नरवाल इससे पहले ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में विशेष सचिव और कॉनफेड के प्रबंध निदेशक पद पर जिम्मेदारी निभा रहे थे।