Posted inताजा खबर

National Highway: हरियाणा से राजस्थान-दिल्ली का सफर होगा अब और भी आसान, करोड़ों की लागत से इस हाईवे की सुधरेगी दशा, टेंडर जारी

National Highway 11 Update : हरियाणा राजस्थान और दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि रेवाड़ी-नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 से सफर करने वालों के लिए अब राहत की खबर है। जानकारी के लिए बता दे कि इस सड़क को आधुनिक टीडब्ल्यूटी (थिन व्हाइट टॉपिंग) तकनीक से बनाया जाएगा जिससे यह और ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनेगी। कार्य को लेकर इस बार रि-टेंडरिंग की गई है। जिससे रेवाड़ी से नारनौल होते हुए राजस्थान तक सफर आसान और आरामदायक हो जायगा साथ ही राजस्थान से नारनौल रेवाड़ी होते हुए दिल्ली का सफर भी आरामदायक होने वाला है।

करोड़ों कि राशि मजूर National Highway 11

जानकारी के लिए बता दे कि लंबे समय से जर्जर हालत में चल रही इस सड़क की अब सूरत बदलने जा रही है। इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए करीब 13.9 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत हो चुकी है। खास बात यह है कि इ

यहाँ होगा निर्माण कार्य National Highway

जानकारी के लिए बता दे कि इस सड़क का सुधार कार्य 6.20 से 13.19 किलोमीटर और 18.25 से 19.55 किलोमीटर के बीच कराया जाएगा। इसमें गांव खोरी का हिस्सा भी शामिल है जो लंबे समय से टूट-फूट की स्थिति में है। रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं।
इस मार्ग से दोनों राज्यों के बीच माल परिवहन और आम यात्रियों की आवाजाही होती है। नवीनीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ग्रामीणों कि माने तो कई जगह डामर उखड़ चुका है और जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। इस पर दिन-रात भारी वाहन गुजरते हैं जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही थी लेकिन अब जाकर इसकी सुध ली है।
लंबे समय से उपेक्षित रेवाड़ी-नारनौल मार्ग का यह सुधार कार्य क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इससे न केवल यात्रा में सुविधा होगी बल्कि स्थानीय व्यवसायों, औद्योगिक क्षेत्रों और किसानों के लिए परिवहन भी सुचारु हो सकेगा। National Highway

टेंडर हुआ जारी

जानकारी के लिए बता दे -योगेश, एनएचएआई अधिकारी के अनुसार रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर जहां-जहां सड़क की हालत खराब है वहां सुधार कार्य कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। National Highway