Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा का जवान अमरजीत नैन जम्मू कश्मीर में शहीद, आज कुछ देर बाद होगा अंतिम संस्कार

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के जींद जिले की नरवाना तहसील के गांव जाजनवाला के जवान अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। जिसके बाद गांव के साथ साथ पुरे जिले में मातम छा गया।

जानकारी के लिए बता दे कि अमरजीत नैन, फौजी सुपुत्र रमेश कुमार के बेटे थे। शहीद का समाचार मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी । शहीद का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव जाजनवाला में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

अचानक नायब अमरजीत सिंह कि राइफल से चली गोली

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि ड्यूटी के दौरान सोमवार को अचानक नायब अमरजीत सिंह की सर्विस राइफल से गोली चल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे अमरजीत शहीद हो चुके थे उनका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है उनका पार्थिव शरीर आज गांव में लाया जाएगा उसके बाद उनका सैन्य संम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

3 साल पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अमरजीत एक माह पहले गांव में आया था छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर गया था । उसका बड़ा भाई खेती के साथ साथ पढाई कर रहा है । लगभग 3 साल पहले अमरजीत की शादी हुई थी उंसकी लगभग 2 साल की एक बेटी भी है । अमरजीत का जन्म 1996 में हुआ था व 2015 में सेना में भर्ती हुआ था ।