Haryana Weather Update: हरियाणा में आज सुबह से मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह से विजिबलिटी न के बराबर देखने को मिल रहा है। वहीँ आज कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए। बता दे कि IMD के अनुसार अब आने वाले दिन में मौसम का यही अनुमान रहने वाला है। वहीँ बादलों कि आवाजाही भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल प्रदेश में ये आलम है कि विजिबिलिटी घट कर 10 मीटर तक रह गई है। कुछ इलाकों में 5 से भी कम विजिबिलिटी रही। आज तीन जिलों में 50 से ज्यादा वाहन आपस में टकराए गए।
Haryana Roadways दो बसें टकराई
हिसार में नेशनल हाईवे 52 ( National Highway 52 )पर धिकताना मोड पर हरियाणा रोडवेज की दो बसें दूसरे वाहनों से टकरा गई। कैथल रोडवेज डिपो की सवारियों से भरी बस डंपर से टकरा गई। पीछे आ रही एक बस की ऑल्टो कार से टक्कर हो गई। एक बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गया। कुल पांच वाहन आपस में टकराए है। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की जान बच गई, जबकि खेड़ी बर्की निवासी बाइक सवार घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
रोहतक के महम में 152डी के कट पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लोगों की मौत होने की खबर है। ट्रक-कार की टक्कर के बाद लगभग 35-40 अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। चरखीदादरी में भी कई वाहन टकराए।
11 जिलों में धुंध का अलर्ट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार आज रविवार को 11 जिलों में गहरी धुंध का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत, रोहतक, अंबाला, भिवानी, झज्जर शामिल हैं।
सिरसा समेत इन जिलों में गहरी धुंध
सुबह सिरसा-हिसार के साथ सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद व अन्य जिलों में गहरी धुंध छाई रही। सुबह साढ़े 8 बजे तक शहरी और ग्रामीण इलाके धुंध के प्रभाव में दिखे। नेशनल हाईवे के साथ लोकल रूटों पर भी वाहन चलाने में दिक्कत रही।