Posted inताजा खबर

Namo Bharat train : हरियाणा से दिल्ली तक दौड़ेगी हाई-स्पीड नमो भारत ट्रैन, 3 घंटे का सफर 60 मिनट में होगा तय, बनेंगें 17 नए स्टेशन

Delhi to Panipat Namo Bharat Train : हरियाणा के लोगों के लिए इस वक्त बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा से दिल्ली के बीच अब सफर आसान होने वाला है । क्योंकि दोनों राज्यों के बीच जल्द नई नमो भारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। दिल्ली पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और पानीपत के बीच तकरीबन 136 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण होगा और आने वाले दिनों में इसका विस्तार करनाल तक भी देखने को मिलेगा।

ताजा अपडेट के अनुसार बता दें कि एनसीआरटीसी ने इस परियोजना के परी कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू कर दिया है। जिसके तहत यूटिलिटी शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नरेला से मरुथल तक तकरीबन 23 किलोमीटर के हिस्से में आने वाली बिजली की तारें नो टेंशन के बाल और अन्य रुकावट को दूर करने का काम शुरू हो गया है।

अधिकारियों की माने तो इस पूरी कार्य के लिए तकरीबन 1 वर्ष का समय लग सकता है जानकारी के लिए सराय काले खां स्टेशन न केवल दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर का शुरुआती स्टेशन होगा, बल्कि यह दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर कॉरिडोर के लिए भी नोडल हब के रूप में काम करेगा।

3 घंटे का सफर 1 घंटे में होगा तय

जानकारी के लिए बता दे कि यह नमो भारत ट्रैन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। दिल्ली से पानीपत का सफर वर्तमान में 3 घंटे में पूरा होता है, जिसे अब 1 घंटे में पूरा किया जाएगा।

1 लाख से जायदा यात्रियों को मिलेगा लाभ

NCRTC का दावा है कि इस कॉरिडोर के शुरू होने से करीब 1 लाख यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और बेहतर यात्रा का विकल्प मिलेगा। साथ ही, दिल्ली-अंबाला हाईवे (NH-44) पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

वित्तीय मंजूरी बाकी

हालांकि, इस प्रोजेक्ट की अंतिम वित्तीय मंजूरी दिल्ली और हरियाणा सरकार से अभी प्राप्त होनी बाकी है। इसके बावजूद प्री-कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू हो चुका है, जिससे परियोजना की गति और भी तेज होगी।Delhi to Panipat Namo Bharat Train

बनेगें 17 स्टेशन

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इस रूट पर तक़रीबन कुल 17 स्टेशन होंगे। दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर नरेला, कुंडली, सोनीपत, गन्नौर, समालखा होते हुए पानीपत तक जाएगा।