School Holiday Today : बदलते मौसम ने बच्चों के लिए एक बार दिर से मुश्किल पैदा कर दी है। बता दे कि बारिश का दौर फिर शरू हो गया है। जिसके चलते बढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। इसी वजह से स्कूलों में छुट्टी कि जा रही है। बता दे कि दक्षिण भारत में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर तमिलनाडु और चेन्नई में लगातार हो रही तेज बारिश ने स्कूल खुलने को लेकर फिर से अनिश्चितता बढ़ा दी है।
आज भी छुट्टी कि चर्चा तेज
जानकारी के लिए बता दे कि 17 नवंबर को कई जिलों में स्कूल बंद रहे थे, और अब 18 नवंबर को भी छुट्टी बढ़ने की चर्चा तेज हो गई है। सुबह से ही अभिभावक और बच्चे यही जानना चाह रहे हैं कि कल स्कूल खुलेंगे या फिर बारिश की वजह से छुट्टी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्कूल संचालन को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत पड़ सकती है।School Holiday
कई इलाकों में पानी भरने और ट्रैफिक की दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। ऐसे में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे या खुलेंगे, इस पर आधिकारिक अपडेट का इंतजार बढ़ गया है।
किन जिलों में स्कूल लगभग बंद? चेन्नई School Holiday
चेंगलपट्टू
कांचीपुरम
तिरुवल्लूर
मायिलाडुथुरै
नागपट्टिनम
तिरुवरूर
कराईकल इन जिलों में बारिश तेज है, इसलिए 18 नवंबर को छुट्टी की संभावना लगभग तय मानी जा रही है।School Holiday