Posted inताजा खबर

नए साल का जयपुर को मिला बड़ा तोहफा! 240 करोड़ के नए एलिवेटेड रोड से चमक उठेगी पूरी राजधानी की किस्मत

Jaipur New elevated road : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि ने नय साल का डबल तोहफा प्रदेश की राजधानी को मिला है। साल के साथ ही राजधानी के लिए दो बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत होने जा रही है. जिसके बाद कई शहरों में ट्रेफिक झंझट से निजात मिल जायगा ।

जनवरी में शरू होंगें ये नए काम

जानकारी के लिए बता दे कि सांगानेर में एलिवेटेड रोड का निर्माण और ओटीएस पुलिया के चौड़ीकरण का काम जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. ओटीएस पुलिया के लिए जेडीए कार्यादेश जारी कर चुका है, लेकिन ठेका लेने वाली फर्म अब तक डिज़ाइन तैयार नहीं कर पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि वास्तविक काम जनवरी में ही शुरू हो पाएगा.Jaipur elevated road

लिया को चौड़ा करने पर 32.91 करोड़ रुपए का खर्च

हालांकि जेडीए द्वारा जारी आदेश में कार्य आरंभ करने की तिथि 9 दिसंबर दर्ज है. पुलिया को चौड़ा करने पर 32.91 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इसे एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं सांगानेर एलिवेटेड रोड (फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक) के लिए निविदाएं 11 दिसंबर को खोली जाएंगी.Jaipur elevated road

240 करोड़ की लागत से बनेगा नया एलिवेटेड रोड

सांगानेर क्षेत्र में बन रहा एलिवेटेड रोड शहर की ट्रैफिक स्थिति को काफी हद तक सुधार देगा. बजट घोषणा के बाद पहले इसकी लागत 170 करोड़ अनुमानित थी, लेकिन मालपुरा गेट तक विस्तार होने से यह बढ़कर 240 करोड़ तक पहुंच गई.

जेडीए अधिकारियों का कहना है कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने और कार्यादेश जारी होने में करीब 15 दिन का समय लगेगा. इसके बाद जनवरी में निर्माण शुरू होने की संभावना है. इससे पहले अनुमानित लागत से 34 प्रतिशत अधिक दर मिलने के कारण निविदा रद्द कर दी गई थी. अब इस परियोजना पर करीब 240 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.Jaipur elevated road

सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. दोनों दिशाओं में दो-दो लेन होंगी, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुगम होगी.