Posted inताजा खबर

IAS Transfer Order Issued: अभी अभी IAS को मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी.. इस अहम विभाग में बने सचिव, जारी की गई लिस्ट, देखें

IAS Big Transfer पंकज जैन जल्द ही आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के मेंबर सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। आदेश के मुताबिक सुनील पालीवाल, IAS (TN:93), जो अभी चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन हैं, अब इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) के चेयरमैन बनाए गए हैं।

अभी दूरसंचार विभाग के सचिव तमिलनाडु कैडर के, 1992 बैच के आईएएस नीरज मित्तल को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। वे पंकज जैन, IAS (1990) की जगह लेंगे। इसके लिए उनके पद को अस्थायी रूप से सचिव स्तर तक अपग्रेड किया गया है।IAS Big Transfer

इसी तरह श्रीवत्स कृष्णा, IAS (KN:94) को पर्यटन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। वे वी. विद्यावती की जगह आए हैं, जिन्हें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भेजा गया है। आखिर में 1994 बैच के आईएएस आतिश चंद्रा जो इस समय प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल सेक्रेटरी हैं, उन्हें कृषि मंत्रालय के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। वे 1 फरवरी 2026 से सचिव रैंक पर यह पद संभालेंगे।IAS Big Transfer

Image