Posted inताजा खबर

Haryana IAS-HCS Transfer :अभी अभी 27 IAS-HCS अधिकरियों का ट्रांसफर, तत्काल प्रभाव से आदेश जारी, देखें लिस्ट

Haryana IAS-HCS Transfer : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 IAS और HCS अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। वहीँ जारी आदेशों के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस सूची में कुल 27 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जयदीप कुमार, IAS को स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) का मिशन डायरेक्टर

जानकरी के लिए बता दे कि आदेश के तहत योगेश कुमार, IAS को नगर निगम करनाल का आयुक्त एवं जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। सुभिता ढाका, IAS को पलवल में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जयदीप कुमार, IAS को स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) का मिशन डायरेक्टर बनाया गया है।IAS-HCS Transfer

इन HCS अधिकारीयों के भी तबादले

जानकारी के लिए बता दे कि IAS अधिकारीयों के साथ साथ HCS अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग मिली है। इनमें वत्सल वशिष्ठ, HCS को मुख्यमंत्री कार्यालय में OSD-I लगाया गया है, जबकि गौरव कुमार, HCS को हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

देखें पूरी सूची

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari