South actor vijay net worth: साउथ एक्टर विजय एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में शनिवार 27 सितंबर 2025 को भगदड़ मच गई जिसमें 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर संख्या महिलाओं और बच्चों की है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने इस बात की जानकारी दी है।
साउथ के मशहूर एक्टर है विजय
विजय साउथ के एक मशहूर एक्टर है जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट तमिल फिल्मों में काम किया है। एक्टर विजय का नेटवर्थ करोड़ों में है। उनके पास लग्जरी गाड़ियां और आलीशान बंगले हैं।
साउथ के सुपरस्टार है विजय
थलपति विजय साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार में से एक है। वह साउथ के सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक राजनेता भी है। उन्होंने 1984 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्में दुनिया में कदम रखा था लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ” नालैया थिरपु ” फिल्म से मिली। यह फिल्म 1992 में आई थी जिसके बाद विजय की किस्मत चमक गई और उन्होंने सुपरहिट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
कितना है विजय का नेटवर्थ
साउथ एक्टर विजय के नेट वर्थ की बात करें तो उनका टोटल संपत्ति 600 करोड रुपए का है। वह कमाई के मामले में साउथ के मशहूर एक्टर रजनीकांत और कमल हसन को टक्कर देते हैं। उनकी सालाना कमाई 120 करोड़ से 150 करोड रुपए तक है वही वह ब्रांड एंडोर्समेंट से 10 12 करोड रुपए कमा लेते हैं।
सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों से होती है जिसके लिए वह 100 से 150 करोड रुपए तक चार्ज करते हैं। अभी कुछ समय पहले ही विजय ने बेस्ट फिल्म के लिए 100 करोड रुपए चार्ज किए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई के नीलमकारी में विजय के पास समंदर के किनारे एक आलीशान घर है। इस घर की कीमत 80 करोड रुपए के आसपास है। तमिलनाडु के कई मशहूर जगह पर विजय के पास प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत 100 करोड रुपए के आसपास है। एक्टर ने 2 फरवरी 2024 को राजनीतिक पार्टी बनाई थी।