Winter Vacation 2025: स्कूली बच्चों के लिए एक और बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे कि दिवाली के समय भी इसबार बच्चों को खूब छुट्टी मिली थी लेकिन दिवाली के बाद अब एक बार फिर से लंबी छूती मिलने वाली है । Winter Vacation 2025 के लिए देशभर के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में तैयारी शुरू हो चुकी है।
जानकारी के लिए बता दे कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Winter Vacation 2025
Winter Vacation 2025 Date: कब से रहेंगी छुट्टियां?
नए निर्देशों के अनुसार, देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के अनुसार छुट्टियों की अवधि तय की गई है।
4 दिसंबर 2025 से कई राज्यों में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Holidays) शुरू हो जाएंगे।
किन शहरों में कितने दिन रहेंगे स्कूल बंद?
इन क्षेत्रों में 20 दिनों तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा —
दिल्ली, गुरुग्राम, आगरा, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, लखनऊ, कोलकाता, पटना, रांची, गुवाहाटी, सिल्चर, तिनसुकिया और वाराणसी।
मध्यम ठंड वाले क्षेत्र (10 दिन की छुट्टी): Winter Vacation 2025
जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई (के.वि. माहे को छोड़कर), हैदराबाद, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर और भोपाल में छात्रों को 10 दिनों की छुट्टी मिलेगी।
अत्यधिक ठंड वाले क्षेत्र (40 से 50 दिन की छुट्टी):
लद्दाख और देहरादून जैसे बेहद ठंडे इलाकों में स्कूलों को 40 से 50 दिनों का Winter Vacation दिया जाएगा।
यहां छुट्टियां 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चल सकती हैं।
केंद्रीय विद्यालयों के लिए KVS नोटिफिकेशन जारी Winter Vacation 2025
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्कूल अपनी क्षेत्रीय परिस्थितियों और मौसम के अनुसार शीतकालीन अवकाश की तिथियां निर्धारित करेंगे।
छात्रों को इस अवधि में होमवर्क, प्रोजेक्ट्स और बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा और कोर्स कम्प्लीशन पर फोकस
दिवाली की छुट्टियों के बाद स्कूलों में तेजी से कोर्स कम्प्लीट करवाने और रिवीजन क्लासेस शुरू की जा रही हैं ताकि जनवरी से पहले बोर्ड एग्जाम की तैयारी पूरी हो सके।
Winter Vacation 2025
क्षेत्र छुट्टियों की अवधि तारीखें
ठंडे इलाके (लद्दाख, देहरादून) 40–50 दिन 4 दिसंबर 2025 – 22 जनवरी 2026
गर्म इलाके (दिल्ली, लखनऊ आदि) 20 दिन दिसंबर मध्य से जनवरी प्रारंभ तक
मध्यम इलाके (जयपुर, भोपाल, मुंबई) 10 दिन दिसंबर अंत से जनवरी शुरुआत तक