Posted inताजा खबर

IAS Transfer : देर रात केंद्र सरकार की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल; बदले गए ये सचिव, देखें नई लिस्ट

IAS Transfer : दिली से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि केंद्र सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासिनक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। जानकारी के लिए बता दे कि इस लिस्ट में आईएएस मनोज जोशी सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ़ लैंड रिसोर्सेज़, मिनिस्ट्री ऑफ़ रूरल IAS Transferडेवलपमेंट को सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल्स एंड फर्टिलाइज़र्स बनाया गया हैं।

देखें पूरी सूची

  1. मनोज जोशी, IAS (KL:89),
  2. वी. विद्यावती, IAS (KN:91),
  3. नीरज मित्तल, IAS (
  4. अमित अग्रवाल, IAS (CG:93),
  5. सुनील पालीवाल, IAS (TN:93), चे
  6. श्रीवत्स कृष्णा, IAS (KN:94), जो अभी टूरिज़्म मिनिस्ट्री कैडर में काम कर रहे हैं, उन्हें वी. विद्यावती की जगह टूरिज़्म मिनिस्ट्री का सेक्रेटरी अपॉइंट किया गया है। IAS Transfer
  7. आतिश चंद्रा, IAS (BH:94), प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में स्पेशल सेक्रेटरी, को 1 फरवरी 2026 से एग्रीकल्चर और फार्मर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी अपॉइंट किया गया है।