Posted inताजा खबर

Amrit Bharat Express Train : राजस्थान से दरभंगा तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देखे पूरा टाइमटेबल

Amrit Bharat Express Train : राजस्थान से दरभंगा तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देखे पूरा टाइमटेबल

रेलवे विभाग ने राजस्थान से बिहार तक यात्रियों के सफर को सुपरफास्ट बनाने के लिए नई ट्रेन की सौगात दी है। रेलवे विभाग ने त्योहारी सीजन में राजस्थान के अजमेर जिले के मदार रेलवे स्टेशन से बिहार के दरभंगा तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह राजस्थान की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार से शुरू होगी। यह त्योहारी सीजन में बिहार की ओर आवाजाही करने वाले लोगों को बड़ी राहत देगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार तीन अक्टूबर से मदार-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मदार से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9:25 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर रविवार को रात 12:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा से यह ट्रेन 5 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 4:15 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 10:25 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे मदार पहुंचेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आवाजाही के दौरान यह ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है।

दासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव

रेलवे श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव शुरू करेगा। दो से 4 अक्टूबर तक भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 5 अक्टूबर को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा 2 से 6 अक्टूबर तक इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव करेंगी। पांच अक्टूबर तक मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस और 2 से 6 अक्टूबर तक जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस का यहां ठहराव रहेगा।