Haryana IAS Transfer : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार के गृह विभाग ने 1993 बैच के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला को प्रमोशन देते हुए एडीजीपी से डीजीपी ( DGP ) के पद पर पदोन्नत ( Parmotion ) कर दिया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। गृह विभाग की ओर से प्रमोशन संबंधी आदेश होम सेक्रेटरी ( home secretary ) सुमिता मिश्रा ने जारी किए।
जानकारी के लिए बता दे कि दोनों अधिकारियों के अनुभव, नेतृत्व क्षमता और सेवा रिकॉर्ड लंबे समय से उत्कृष्ट माने जाते रहे हैं। इनकी पदोन्नति के बाद अब हरियाणा में डीजीपी रैंक के अधिकारियों की कुल संख्या 7 हो गई है।Haryana IAS Transfer
कौन हैं दोनों IPS अधिकारी?
आईपीएस आलोक मित्तल
जन्म: 1969, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
आईपीएस बैच: 1993
वर्तमान पद: डीजीपी रैंक पर प्रमोट, फिलहाल हरियाणा ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के प्रमुख
विशेष योगदान: भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाइयों में अहम भूमिका, हरियाणा और राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ Haryana IAS Transfer
आईपीएस अर्शिंदर चावला
जन्म: 8 सितंबर 1967, अंबाला (हरियाणा)
आईपीएस सेवा में शामिल: 5 सितंबर 1993
वर्तमान भूमिका: हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के निदेशक—जहाँ प्रशिक्षण व पुलिस सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य संभाल रहे हैं
हाल ही दोनों के नाम कि मिली थी मंजूरी
जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में दोनों नामों को मंजूरी मिल चुकी थी, जिसके बाद अब औपचारिक आदेश जारी हुए हैं। Haryana IAS Transfer
प्रमोशन आईपीएस (कैडर) नियम, 1954 के नियम 8 और आईपीएस (वेतन) नियम, 2016 के नियम 12(7) के तहत दिया गया है। दोनों अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स के लेवल–16 (₹2,05,400–2,24,000) में स्थान दिया गया है।