DSP Kalpana Verma and Deepak Tandon: लगातार एक मामला काफी गरमाया हुआ है। बता दे की छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात DSP कल्पना वर्मा पर रायपुर के नामी व्यापारी दीपक टंडन ने लव, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर के आरोपों के बाद सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल की बात करें तो दोनों के बीच ‘प्यार और पैसे’ वाला विवाद देशभर में सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीँ वार्तालाप के स्क्रीन शॉट भी सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहे है। बता दे की अब DSP कल्पना वर्मा ने दीपक द्वारा 2 करोड़ रुपये कैश, कार और ज्वेलरी लेने के आरोप पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
DSP कल्पना वर्मा ने रखा अपना पक्ष
जानकारी के लिए बता दे की मिडिया से बातचीत के दौरान DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे चैट के स्क्रीन शॉट भी फर्जी हैं। उन्होंने दीपक टंडन के खिलाफ मानहानि का दावा ठोंकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है।
क्या कहा DSP कल्पना वर्मा ने
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मिडिया के चैनल से बातचीत में उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा- “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि यह संपूर्ण वित्तीय विवाद मेरे पद, मेरे कार्यक्षेत्र या मेरे व्यक्तिगत जीवन से किसी प्रकार भी संबंधित नहीं है। इसके बावजूद, मीडिया तथा अन्य माध्यमों में भ्रामक और तथ्यहीन सूचनाएं प्रसारित कर मुझे अनावश्यक रूप से विवादों में उलझाने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूर्णतः गलत, निराधार और चरित्र-हनन की प्रवृत्ति है।”
सोशल मिडिया चैट पर क्या बोली DSP
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहीं चैट की तस्वीरों पर उन्होंने कहा- “मेरी अनुमति के बिना मेरी फोटो तथा मेरे सोशल मीडिया से ली गई सामग्रियों का उपयोग कर मेरी फर्जी चैट तैयार की गई है, जो एक आपराधिक कृत्य है।” आपको बताते चलें कि DSP कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस में साल 2017 बैच की डीएसपी हैं। वे मूलतः रायपुर की रहने वाली हैं। फिलहाल दंतेवाड़ा में तैनात हैं।
लगा है ये आरोप भी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की दीपक टंडन ने DSP कल्पना पर प्रेम जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये, कैश, प्रॉपर्टी और ज्वेलरी लेने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पत्नी से तलाक लेने का दवाब बनाने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में कारोबारी और उनकी पत्नी ने कल्पना के खिलाफ शिकायत भी दी है, हालांकि एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। अब नए अपडेट में कल्पना ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।