Posted inताजा खबर

Special Train: अक्टूबर नवंबर महीने में चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, त्योहारी सीजन में भीड़ से मिलेगा छुटकारा, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल

Special Train In Octuber Novmber : हरियाणा राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि देशभर में त्योहारी उत्स्व ( Festive season ) चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों के अंदर भीड़ बढ़ जाती है। लेकिन इस बार सब को कनफरम टिकट मिलने वाली है। क्योंकि कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों कि सौगात दी है। जिससे भीड़ तो काम होगी साथ साथ आपको कन्फर्म टिकट ( Railway Confrim Ticket) भी मिलेगा। इन ट्रेनों के संचालन से हरियाणा राजस्थान समेत कई राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलने वाला है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि सीजन को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो जाती है।वर्तमान दबाव को देखते हुए रेलवे का कहना है कि कई ट्रेनों को अक्टूबर और नवंबर के महीने में संचालित किया जाएगा। इन ट्रेनों ( Special Train ) का संचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और उनका सफर भी सुगम बनेगा। इसे लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है।

  • त्योहारी सीजन में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • मदार-रोहतक स्पेशल (गाड़ी नंबर 09639)- 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोज संचालित होगी।
  • रोहतक-मदार स्पेशल (गाड़ी नंबर 09640)- 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलाई जाएगी।
  • हिसार-खड़की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ( Special Train )(गाड़ी नंबर 04725)- 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को संचालित होगी।
  • खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 04726)- 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार संचालित की जाएगी।

    ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
  • तिरुपति-हिसार (गाड़ी नंबर 07717)- 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार चलेगी।
  • हिसार-तिरुपति (गाड़ी नंबर 07718)- 5 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी।
  • ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट (गाड़ी नंबर 09523)- 23 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार संचालित होगी।
  • शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट (गाड़ी नंबर 09524)- 26 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी।
  • भावनगर-शकूरबस्ती (गाड़ी नंबर 09257)- 28 नवंबर तक हर शुक्रवार चलाई जाएगी।
  • शकूरबस्ती-भावनगर (गाड़ी नंबर 09258)- 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार संचालित होगी।

जानकारी के अनुसार बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से फेस्टिव सीजन ( Festive season ) में यात्रियों को काफी राहत मिलने की संभावना है। रेवाड़ी, हिसार, रोहतक जैसे प्रदेश के कई शहरों से लोगों का सफर आसान बनेगा।