Haryana New DGP Ajay Singhal: इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है , बता दे कि प्रदेश को आज नया DGP मिल गया है। उनका कार्यकाल 2 साल का रहने वाला है। जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा पुलिस में हाई-लेवल फेरबदल के बीच राज्य सरकार ने अजय सिंघल को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त कर दिया है।
आज संभालेगें पदभार
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि DGP ओपी सिंह के रिटायरमेंट के तुरंत बाद गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा सिंघल की नियुक्ति अधिसूचना जारी की गई। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि सिंघल आगामी 1 जनवरी 2026 से आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।
इस नियुक्ति के साथ ही, सरकार ने जेल महानिदेशक और होमगार्ड-सिविल डिफेंस विभाग में भी जल्द नए अधिकारियों की तैनाती के संकेत दिए हैं।
कई अहम पदों पर दे चुके सेवाएं
DGP की नियुक्ति और कार्यकाल संबंधी नियम तय किए गए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुसार नए DGP का कार्यकाल दो वर्ष तय है।
अजय सिंघल हरियाणा पुलिस के उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने जिला स्तर से लेकर मुख्यालय तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।
विधानसभा के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान ही संकेत मिल चुके थे कि सरकार उनकी नियुक्ति पर अंतिम निर्णय लेने वाली है।
सत्र के दौरान वे कई बार विधायी सदन में अधिकारियों की गैलरी में देखे गए थे।