Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सिरसा जिले की मिसिंग महिला का शव 9 दिन बाद राज कनाल नहर से मिला है। मृतका की पहचान गांव बणी की रजनी के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, शव 6 से 7 दिन का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। आज बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
बीघवाल के पास राजस्थान के इंदिरा गांधी नहर में मिला
जानकारी के लिए बता दे कि महिला का शव बीते दिन शाम सिरसा के साथ लगते राजस्थान क्षेत्र के बीघवाल के पास राजस्थान के इंदिरा गांधी नहर में मिला है। सूचना मिलने पर सिरसा पुलिस राजस्थान के बीघवाल गांव में पहुंची और परिजनों को बुलवाया। इसके बाद शव की शिनाख्त की।Haryana News
आत्महत्या के नजरिये से देख रही है पुलिस
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर कागजी कार्रवाई करने में लगी है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले को आत्महत्या के नजरिए से देख रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
5 तारीख को दर्ज हुआ था मामला
जानकारी के अनुसार, रजनी 15 तारीख को अपने मायके में किसी शादी में आई हुई थी। शादी के अगले दिन वह घर से लापता हो गई थी। परिवार ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर कर तलाशने पर कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह बीघवाल के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।Haryana News
5 साल पहले हुई थी शादी
रजनी पंजाब के फाजिल्का शहर में विवाहित थी। उसकी शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी और उसकी एक करीब तीन साल की बच्ची भी है। उसके पति का नाम रमेश कुमार है, जो पंजाब में ई-मित्र चलाता है।परिजनों ने बताया कि रजनी पिछले छह महीने से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसके कारण वह लगातार तनाव में रहती थी। परिवार का मानना है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा।