Posted inताजा खबर

4700 करोड़ की लागत से बनेगा ‘गेम-चेंजर’ कॉरिडोर, हरियाणा, राजस्थान दिल्ली के वाहन चालकों का सफर होगा आसान

Inderlok to Bawana Elevated Road Route : एक और नाय प्रोजेक्ट कई राज्यों का सफर आसान करने वाला है। बता दे कि दिल्ली और हरियाणा के बीच सफर करने वाालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई ( NAHI ) को लगभग 4,700 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी.

बता दे कि इसकी निर्माण कार्य की पूरी जिम्मेदारी NHAI की होगी, लेकिन दिल्ली का लोक निर्माण विभाग (PWD) परियोजना की फंडिंग, भूमि की स्वीकृति और स्थानीय नगर निकायों व एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने की निगरानी करेगा. अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा.

20 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाने का फेंसला

जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली सरकार ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदलने और मुकरबा चौक जैसे व्यस्त इलाकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुनक नहर के किनारे एक 20 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाने का फैसला लिया है.

इस सड़क के निर्माण की जिम्‍मेदारी अब दिल्‍ली सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंप दी है. यह फैसला बड़े पैमाने की हाईवे परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने में एनएचएआई की विशेषज्ञता को देखते हुए लिया गया है.

मुनक नहर के समानांतर बनने वाला यह कॉरिडोर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के इंद्रलोक इलाके को सीधे बवाना से जोड़ेगा. वर्तमान में इन क्षेत्रों के बीच यात्रा करना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि वाहनों को संकरी गलियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले चौराहों से होकर गुजरना पड़ता है.

लगभग आधे समय में तय होगी दुरी

अधिकारियों के अनुसार, यह सड़क पूरी तरह से सिग्नल-फ्री होगी. इसके बन जाने से न केवल दिल्ली के आंतरिक हिस्सों में यातायात सुगम होगा, बल्कि हरियाणा की ओर जाने वाले वाहनों को भी एक वैकल्पिक और तेज रास्ता मिल सकेगा. इस प्रोजेक्ट के पुरे होने के बाद राजस्थान के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

अनुमान है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रा के समय में 40 फीसदी तक की कमी आएगी. प्रोजेक्ट के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है, जिसके अगले तीन महीनों के भीतर फाइनल होने की उम्मीद है.