Posted inताजा खबर

New Government in Bihar : 10वीं बार नीतीश सरकार, राज्यपाल से मिले, देखें नए मंत्रियों की लिस्ट

New Government in Bihar-Nitish Kumar : नीतीश ने आखिरी मीटिंग कर कैबिनेट भंग की, राज्यपाल से मिले, 19 को विधानसभा विलय

बिहार में सरकार गठन की तैयारी तेज गयी है। नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। सीएम ने राज्यपाल को 19 तारीख को विधानसभा विलय करने की सूचना दी, जिसके बाद नई सरकार बनाने का मार्ग पूरी तरह साफ हो जाएगा। 
इससे पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व कैबिनेट की आज आखिरी बैठक हुई। बैठक के बाद जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज मंत्रिमंडल भंग कर दिया गया, जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनेगा।

20 को नीतीश के नई सरकार!
JDU विधायक दल की बैठक कल मंगलवार को बुलाई गई है। इसके साथ ही बीजेपी विधायक दल की भी अलग बैठक होगी। इसके बाद कल होनेवाली NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। यह लगभग तय है कि 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

36 मंत्री होंगे, किसके कितने :


नई कैबिनेट को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का एक बयान भी आया है। मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे, जिसमें 16 भाजपा से, 15 जदयू से, 3 लोजपा (आर) से, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री होंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।