Haryana Hisar New Ring Road Update: हरियाणा के दर्जनों गांवों के लिए इस वक्त कि अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में नए रिंग रोड से अब विकास कि लहर दोड़नें वाली है। जानकारी के अनुसार पाठकों को बता दे किराज्य के जिले हिसार में आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता था। इससे राहत दिलाने के लिए सरकार ने कदम उठा लिया है। जिले में 4 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
हिसार रिंग रोड पर नया अपडेट
जानकारी के अनुसार बता दे कि इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करके भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दी है।
कहाँ से शरू कहाँ ख़त्म होगा हिसार रिंग रोड
बता दे कि यह रिंग रोड 6 गांव कि किस्मत खासतौर पर बदलने वाला है। नया रिंग रोड देवा गांव से शुरू होकर NH-52 पर तलवंडी राणा के पास समाप्त होगा। जिससे कई गांव कि जमीनों के तट आसमान छुएंगे। वहीं, इस रूट से जुड़े गांवों को नेशनल हाईवे-9 और 52 से सीधा कनेक्शन मिलेगा, जिससे आसपास के लोगों को सफर आसान करेगा साथ साथ विकास के नए अवसर पैदा करेगा।
इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
कैमरी
भगाना
लाडवा
मैय्यड़
खरड़
नियाणा
मिर्जापुर
धांसू