Posted inताजा खबर

Hisar Airport Winter Shedual : हिसार एयरपोर्ट से जयपुर-अयोध्या-दिल्ली के लिए जारी विंटर शेडूअल, हफ्ते में तीन दिन सफर होगा आसान

Hisar Airport Winter New Shedual : हरियाणा राजस्थान से लेकर दिल्ली चंडीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हिसार एयरपोर्ट का नया शेडूअल जारी हुआ है। इस नए विंटर टाईमटेबल के अनुसार कई शहरों में अब हफ्ते के दौरान 3 बार फ्लाइट्स उड़ेगी।

बता दे कि हरियाणा का हिसार हवाई सिस्टम को मजबूत करने में लगा हुआ है । 26 अक्टूबर से 28 मार्च 2026 तक चलने वाले विंटर सीजन (Hisar Airport Winter New Shedual) में में लोगों को अपनी फ्लाइट्स के लिए अब हफ्तेभर का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। बता दे कि इस दौरान फ्लाइट्स के रूट बढ़ेंगें साथ साथ लोगों का सफर भी आसान होगा। बता दे कि नया फ्लाइट शेड्यूल एक महीने बाद 26 नवंबर से शुरू होगा।

बड़े शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि हिसार हवाई अड्डे को इस नए शेड्यूल में (Hisar Airport Winter New Shedual) शामिल करने से कई फायदे होंगे। काम समय में घंटों का सफर तय होगा। साथ ही इससे दुनिया भर से कनेक्टिविटी बढ़ने कि भी उम्मीद जग रही है, वहीँ यात्रियों का कम समय में दूसरे शहरों के लिए सीधी उड़ानें मिलेंगी, और एयरलाइंस को नए रूट मिलेंगे। इससे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों को ग्लोबल एविएशन हब बनने में मदद मिलेगी।

हिसार एयरपोर्ट का नया शेडूअल

हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 26 (Hisar Airport Winter New Shedual) नवंबर से लागू हो रहा है।

जानकारी के लिए बता दे कि नए टाईमटेबल के अनुसार हिसार से जयपुर, अयोध्या और दिल्ली फ्लाइट अब सप्ताह में दो बार उड़ेगी। वहीं हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी।

हिसार से जम्मू कि जल्द मिलेगी सीधी फ्लाइट

जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले हिसार-अयोध्या, हिसार-दिल्ली और हिसार-जयपुर फ्लाइट सप्ताह में एक ही दिन उड़ान भरती थी। जबकि चंडीगढ़ फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार उड़ान भरती थी। इसी के साथ नए विंटर शेड्यूल (Hisar Airport Winter New Shedual) में जम्मू और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करने की कोई संभावना अभी नहीं बनी है।