New Bhopal Lucknow Vande Bharat Train : दो राज्यों के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है , बता दे कि MP और UP के दो शहरों के बिच सफर आसान होने वाला है। जानकारी के लिए बता दे कि भोपाल से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द सफर आसान करने वाली है।
नए अपडेट के अनुसार बता दे कि रेलवे की अधूरी तैयारियों के चलते फिलहाल इस ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया जा रहा है। क्योंकि वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेन ( High Speed Train ) के लिए विशेष तकनीकी और सफाई सुविधाएं आवश्यक हैं। भोपाल मंडल के डीआरएम पंकज त्यागी ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों की मेंटेनेंस के लिए यह वाशिंग पिट जरूरी है।
भोपाल-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Train ) की घोषणा
जानकारी के लिए बता दे कि भोपाल-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Train) की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। ट्रेन का रूट, समय-सारणी और कोच डिजाइन भी तय हो चुके हैं। यह ट्रेन पूरी तरह सिटिंग व्यवस्था वाली होगी। इससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
विशेष पिट लाइन का निर्माण
बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Train) जैसी आधुनिक ट्रेनों की सफाई, सर्विसिंग और तकनीकी जांच के लिए विशेष वाशिंग पिट लाइन का निर्माण किया जा रहा है। यह पिट खासतौर पर वंदे भारत श्रेणी की ट्रेनों के रखरखाव के लिए डिज़ाइन की गई है।
वॉशिंग पिट निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इसे पूरा होने में दो महीने का समय और लगेगा। इसके तैयार होते ही भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली नई 15-सिटिंग कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगेगी।