Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा में इन प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर होगी अब बड़ी कार्रवाई! सरकार ने जारी किए आदेश

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार ने इस वक्त बड़ा फेंसला लिया है। जिसके अनुसार अब स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए मैजिक शो व अन्य कार्यक्रम नहीं करा सकंगें। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने एक लेटर भी जारी किया है।

सरकारी व निजी स्कूलों पैसे लेकर नहीं होंगें शो

राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों ( Gov. And Privet School) में बिना अनुमति मैजिक शो या किसी भी प्रकार के निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्त रोक लगाई है। नए आदेश के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों को स्पष्ट रूप से आदेश दिए गए है कि यदि किसी स्कूल में मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता हो, तो उसके लिए पहले शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी जरूरी होगी।Haryana News

साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए किसी भी छात्र से फीस या टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। ये कार्यक्रम केवल निशुल्क और शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक (free and educational or healthful) उद्देश्य से ही आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो।Haryana News