Posted inताजा खबर

Electricty Bill Price Hike : चंडीगढ़ में अब हर महीने ज्यादा चुकाना होगा बिजली बिल, 1 नवंबर से होंगे नए रेट लागू

Chandigarh Electricty Bill Price Hike : बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि कल यानी पहली नवंबर से चंडीगढ़ में घरेलू से लेकर कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और दूसरे सैक्टरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली एक फिसदी महंगी हो गई है। नए रेट लागू होने से हर नए बिल के साथ अतरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

3 कैटेगरी में बांटकर अलग-अलग दरें तय

बता दे कि चंडीगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सी.पी.डी.एल.) ने मौजूदा दरों में 7.57 फीसदी बढ़ौतरी की मांग की थी, लेकिन जे.ई.आर.सी. ने सिर्फ एक फीसदी बढ़ौतरी को मंजूरी दी है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को 3 कैटेगरी में बांटकर अलग-अलग दरें तय की गई है। वहीं स्लैब भी 2 से बढ़ाकर 5 कर दी गई है।

ज्वाइंट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन (जे.ई.आर.सी) ने वीरवार को चंडीगढ़ समेत सभी केंद्र शासित राज्यों के लिए बिजली की नई दरों की घोषणा की। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जे.ई.आर.सी. ने मौजूदा दरों में एक फीसदी की बढ़ौतरी की मंजूरी दी है।

अगले 5 सालों के लिए मिली मंजूरी

जानकारी के लिए बता दे कि यह निर्णंय अगले 5 सालों के लिए जे.ई.आर.सी. ने सालाना दरों में 2 फीसदी की ही मंजूरी दी है। जे.ई.आर.सी. द्वारा बिजली दरों में बढ़ौतरी के बाद अब नवंबर माह से पी.डी.एल. को बिलों के रूप में 1075 करोड़ का राजस्व मिलेगा, जबकि सालाना 1157 करोड़ खर्च करने होंगे।