Haryana ACB action : शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके विरूद्ध अभियोग संख्या 172 दिनांक 08.09.2025 धारा 318(4) बी.एन.एस. थाना धौज, जिला फरीदाबाद में दर्ज है।
इस अभियोग की तफतीश पी/एस.आई. सुमीत कुमार तफतीशी अधिकारी, थाना धौज, जिला फरीदाबाद द्वारा की जा रही है। पी/एस.आई. सुमीत कुमार तफतीशी अधिकारी इस अभियोग का चालान माननीय न्यायालय में देने की एवज में शिकायतकर्ता से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये बतौर की रिश्वत की मांग कर रहा है।Haryana
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 5.12.2025 को आरोपी पी/एस.आई. सुमित कुमार, तफतीशी अधिकारी, थाना धौज, जिला फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते हुये थाना के नजदीक यश फार्म हाउस से रंगे हाथो गिरफतार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 28 दिनांक 5.12.2025 धारा 7, 7ए पी.सी. एक्ट 1988 व 308(2) बी.एन.एस. के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में दर्ज किया गया। यह पुरी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पुरी पारदर्शिता के साथ की गई है।Haryana
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के प्रमुख ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचर निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 पर देना सुनिश्चित करें।