Posted inताजा खबर

Free Plot Scheme : हरियाणा में इन गरीब परिवारों को जल्द मिलेंगें 100-100 गज के नए प्लॉट, CM सैनी ने कुरुक्षेत्र से किया एलान

Haryana Free Plot Scheme: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि गरीब परिवारों के पक्के घर का सपना अब पूरा होने वाला है । जानकारी के लिए बता दे कि एक जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

शीघ्र ही मिलेंगें 100-100 गज के प्लॉट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 7 हजार भूमिहीन परिवारों को शीघ्र ही 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान निर्माण में सहायता प्रदान की जाएगी।Free Plot Scheme

15 हजार से अधिक परिवारों को मिला लाभ

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 हजार से अधिक परिवारों को पहले ही 30 गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं और अब पात्र लाभार्थियों को दूसरी किस्त में भी प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही विभिन्न सरकारी विभागों में नई भर्तियां निकाली जाएंगी।Free Plot Scheme

लाडो लक्ष्मी योजना का भी किया जिक्र

मुख्यमंत्री ने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब दिख 1.40 लाख रुपये वार्षिक आय तक के परिवारों की महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं और रोजाना हजारों नए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।