Power Cut Today : बीकानेर शहर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि बिजली विभाग द्वारा जीएसएस और फीडर के आवश्यक रखरखाव (Maintenance) कार्य के चलते कल यानी शुक्रवार, 5 दिसंबर को शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आज अलग-अलग क्षेत्रों में कटौती का समय इस प्रकार रहेगा:
प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक:
छिम्पों का मोहल्ला पशु चिकित्सालय (Veterinary Hospital) पशु चिकित्सालय मुख्य सड़क और आसपास का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक:
अंत्योदय नगर (B और C सेक्टर) परी आइस फैक्ट्री के पास का क्षेत्र।
प्रातः 08:30 बजे से 11:00 बजे तक:
वल्लभ गार्डन चिराग होटल के सामने का इलाका
आई-ब्लॉक, जे-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, एच-ब्लॉक, सी-ब्लॉक और के-ब्लॉक।
🔌 प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक:
अंत्योदय नगर डूडी पेट्रोल पंप ईएसआई (ESI) अस्पताल जाट धर्मशाला कड़वासरा चक्की के पास रामदेव मंदिर के पास बंगला नगर
हसन प्रसाद वाली गली (बंगला नगर क्षेत्र)।
🔌 प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक:
वेयर हाउस के पास बंगला नगर।