Posted inताजा खबर

Power Cut : राजस्थान की इस सिटी में आज सुबह 8 बजे साढ़े तीन घंटे रहेगी बिजली गुल, जानिए कारण

Power Cut 12 September 2025 : राजस्थान के बीकानेर शहर के कई क्षेत्रों में आज सुबह 8 बजे से 11 .30 तक बिजली बंद रहने वाली है। बता दे की दिवाली के चलते लाइनों के रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

गौशाला,गौशाला के पास का क्षेत्र,बिस्सा जी के बड़े के पास,गजनेर रोड,
कोठारी के सामने,नंदू महाराज की मूर्ति वाली रोड,
डी.टी.आर,लाल गढ़ रेलवे अस्पताल,गुरुद्वारा कॉलोनी,
सर्वोदय बस्ती,कृपाल भेरू मंदिर के पास,
नरसिंह सागर तालाब,मेघवालों का मोहल्ला,
मोती महाराज,सर्वोदय बस्ती,सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया,
मनोज दाल मिल के पास का एरिया,मोर पंख भवन का क्षेत्र।