HPSC Result Out: हरियाणा कॉलेज कैडर के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 452 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इनमें से 54 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मूल श्रेणी छोड़कर जनरल कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया है। पंचकूला स्थित हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) कार्यालय में 28 सितंबर को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) स्क्रीनिंग टेस्ट (Advt. No. 56/2025) का परिणाम आयोग ने जारी कर दिया है।
आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया को 163 पदों के लिए शुरू किया था। इनमें 81 पद जनरल, 19 डीएससी, 18 ओएससी, 21 बीसीए, 10 बीसीबी और 14 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।HPSC Result
इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार अब अगले चरण यानी सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में शामिल होंगे।
परीक्षा की पारदर्शिता पर उठे सवाल
इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने पहले ही आपत्ति जताई थी। 1 अक्टूबर को कई उम्मीदवार पंचकूला स्थित एचपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि स्क्रीनिंग टेस्ट न केवल असंगत था, बल्कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के मानकों पर भी खरा नहीं उतरा। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा का पैटर्न और संरचना इतने असंतुलित थे कि यह समान अवसर देने वाली परीक्षा नहीं कही जा सकती।HPSC Result
देखें पूरी लिस्ट


