Haryana Roadways Accident : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की एक रोडवेज बस ने 6 छात्रों को कुचल दिया जिसमे 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दे की हादसा यमुनानगर में सुबह बस स्टैंड प्रताप नगर पर हुआ। जहां पांवटा साहिब से यमुनानगर जा रही रोडवेज की बस ने 6 कॉलेज स्टूडेंट्स को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि पोंटा साहिब से जैसे ही बस प्रताप नगर बस स्टैंड आकर रुकी। बस में चढ़ने की जल्दबाजी में कुछ स्टूडेंट्स बस की चपेट में आ गए। 6 स्टूडेंट बस के पिछले टायरों के नीचे आकर कुचले गए। प्रताप नगर के निकट गांव कुटीपुर निवासी आरती, प्रताप नगर की अर्चिता, टिब्बी की मुस्कान, बहादुरपुर की संजना, प्रताप नगर की अंजलि व अमनदीप की बस की चपेट में आ गई।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यमुनानगर रेफर Haryana Roadways
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की सभी घायलों को तुरंत सी एच सी प्रताप नगर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यमुनानगर रेफर किया गया है। घटना के बाद कॉलेज स्टूडेंट्स ने बस अड्डे पर हंगामा शुरू कर दिया है। दूसरे स्टेशनों से आने वाली सभी बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया गया है। एस एच ओ (SHO ) प्रताप नगर नर सिंह व डायल 112 के सब इंस्पेक्टर कंवरपाल आदि स्टूडेंट को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ड्राइवर के अनुसार Haryana Roadways
वहीं रोडवेज बस ( Haryana Roadways ) के ड्राइवर अनिल ने बताया कि जैसे ही वह पांवटा साहिब से बस लेकर प्रताप नगर बस स्टैंड पहुंचा। बस में सवार होने की जल्दबाजी में स्टूडेंट बस की चपेट में आ गए। ड्राइवर अनिल व बस कंडक्टर कमल को पुलिस थाने बैठाया गया है। एस एच ओ नरसिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया जाएगा।