Public Holiday 27 December 2025 : बच्चों के साथ साथ अब कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे कि जल्द नया साल आने वाला है। इससे पहले आपके लिए एक और सरकारी छुट्टी का एलान हो गया है। बता दे कि नए साल से पहले प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज और ऑफिस बंद रहने वाले है।
जारी हुआ आदेश
जानकारी के लिए बता दे कि इस सार्वजनिक अवकाश को लेकर आदेश जारी हो गया है। जारी इस आधिकारिक शासनादेश के बाद प्रदेश भर के सरकारी कार्यालय, निगम, परिषद, स्थानीय निकाय, अधीनस्थ कार्यालय, साथ ही शिक्षण संस्थान उस दिन पूर्णतः बंद रहेंगे। यह निर्णय गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को श्रद्धा, सम्मान और व्यापक सामाजिक सहभागिता के साथ मनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गुरु गोविंद सिंह जी सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु थे, जिनका जीवन साहस, त्याग, आध्यात्मिकता और धार्मिक स्वतंत्रता के संरक्षण का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश में उनकी जयंती पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों पर जुटती है। ऐसे में प्रदेश सरकार का यह फैसला श्रद्धालुओं को बेहतर रूप से आयोजन करने की सुविधा प्रदान करेगा।
27 दिसंबर की तिथि को सब जगह रहेगी छुट्टी
मंगलवार को अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि यह अवकाश श्रेणी “सार्वजनिक छुट्टी” में शामिल होगा, सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे 27 दिसंबर की तिथि पर निर्धारित किसी भी सरकारी कार्यक्रम, बैठक या जनसुनवाई को पुनः शेड्यूल कर लें।
गुरु गोविंद सिंह जी
जानकारी के अनुसार बता दे कि गुरु गोविंद सिंह जी सिख समुदाय के दसवें और अंतिम गुरु थे, जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश में उनकी जयंती पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों पर जुटती है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फेंसला लिया है। स्कूली बच्चों के लिए यह काफी राहत भरी खबर है क्योंकि इस कड़ाके कि ठंढ में एक और छुट्टी मिलने वाली है।