Love Marriage : हरियाणा के सिरसा जिला में युवक और युवती ने लव मैरिज कर ली है। जिसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी का महोल पैदा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि युवती करीब 3 माह से अपनी मौसी के पास रहती थी। वहीँ लड़की के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ऐलनाबाद थाने में दी हुई थी। अब पुलिस ने उसे भी खारिज कर दिया है।
रात को भागे लड़का लड़की
मिली जानकारी के अनुसार लड़की मौसी के घर रह रही थी उसी दौरान उसका युवक से मेल-मिलाप हुआ। इस बात का पता घरवालों को चल गया। उनके घर पर युवती और उसके माता-पिता के बीच लव मैरिज को कुछ कहासुनी भी हुई।
आखिर पिता ने युवक के परिवार वालों से बात करने को भी राजी हो गए थे। परिजनों के अनुसार, युवती को विश्वास नहीं था कि घरवाले उसकी शादी करवाएंगे। अगले दिन उसका पिता कहीं बाहर चला गया और उस दिन रात को घर नहीं आया।
ऐसे में युवती रात्रि को सामान लेकर घर से निकल गई और प्रेमी युवक से लव मैरिज कर ली। वहीँ युवती ने अपने ही पिता और चाचा सहित परिवार के 5 सदस्यों पर जान से खतरा होने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट की खारिज
जानकारी के लिए बता दे कि घर वालों को पता लगते ही अगले दिन थाने में पहुंचे लड़की के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ऐलनाबाद थाने में दी हुई थी। अब पुलिस ने उसे भी खारिज कर दिया है।