Posted inताजा खबर

शादी के 19 साल बाद जन्मा बेटा, 10 छोरियों के बाद कुलदीप ने लिया जन्म

Haryana : हरियाणा के फ़तेहाबाद से के अनोखा मामला सामने आया है। जहाँ 10 छोरियों के बाद एक लड़का हुआ है। बता दे कि दम्पति कि यह 11वी संतान है। इस दंपति को पूरा गांव कहता था कि आपके यहां बेटा नहीं होगा, आप बेवजह बेटे की चाह में बेटियों को जन्म देकर अपना बोझ बढ़ाते जा रहे हो लेकिन दंपति को विश्वास था कि लड़का पैदा होगा।

साडी के 19 साल पैदा हुआ बेटा

जानकारी के लिए बता दे कि 19 साल बाद 10 बेटियों की मां सुनिता ने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद परिवार में ख़ुशी कि लहर दौड गई। वहीँ परिवार भी मिशाल बन गया जब दस लड़कियां होने के बाद भी इस परिवार ने बेटियों के साथ कोई भेद नहीं किया और सभी को पढ़ाते हुए अपनी हैसियत के मुताबिक सभी दस बेटियों का अच्छे से लालन-पोषण किया।

अब 11वी संतान घर में लड़का पैदा हुआ तो गांव वाले के मुंह बंद हो गए और परिवार में जैसे खुशियां लौट आई।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव का मामला

बता दे कि हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले के भूना ब्लाक में ठाणी भेजराज गांव है। इसी गांव के रहने वाले दंपति सुनिता और संजय के घर में 11वी संतान के रूप में बेटे ने जन्म लिया है। 19 साल के लंबे इंतजार के बाद जब परिवार में बेटे की किलकारियां गूंजी तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।