Posted inताजा खबर

IAS Promoted: राज्य ब्यूरोक्रेसी में अचानक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईएएस अधिकारी पदोन्नत

BIhar IAS Promoted List : बिहार में लगातार बड़ा फेरबदल हो रहा है। बता दे की नई सरकार बदलने के बाद एक ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ। उसके बाद ये लगातार दूसरा फेरबदल देखने को मिला है है जिसमे राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कुल 46 अधिकारियों को उच्चतर वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान कर दी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

राहुल कुमार को भी शीर्ष वेतनमान का लाभ

जानकारी के लिए बता दे की 1996 बैच के अधिकारी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष विपिन कुमार को टॉप पे-स्केल (शीर्ष वेतनमान) में प्रोन्नत किया गया है। इसी बैच के राहुल कुमार को भी शीर्ष वेतनमान का लाभ दिया गया है।

2013 बैच के योगेंद्र सिंह को मिली नई जिमेदारी

जानकारी के लिए बता दे की 2013 बैच के योगेंद्र सिंह को विशेष सचिव वेतनमान में पदोन्नति मिली है, जबकि श्रीधर चिरीबोलू को प्रधान सचिव बनाया गया है।

इनको IAS अधिकारीयों को मिली बड़ी जिमेदारी

कई जिलाधिकारियों को भी विशेष सचिव स्तर का वेतनमान मिला है, जिनमें शामिल हैं, भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी, मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार, पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार, बांका के डीएम नवदीप शुक्ला, मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा और जमुई के डीएम नवीन कुमार।IAS Promoted List

विशेष सचिव स्तर में पदोन्नत अन्य अधिकारी हैं, शैलजा, रंजीता, छिरिंग वाई भूटिया, जय प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश शर्मा, अरुणाभ चंद्र वर्मा, उपेंद्र प्रसाद, गीता सिंह, अरुण कुमार झा, नंद किशोर साह, नवीन कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, विद्यानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अंजुला प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार सिन्हा एवं महावीर प्रसाद शर्मा।IAS Promoted List

इसके अलावा, निम्नलिखित अधिकारियों को अपर सचिव स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है, तनय सुलतानिया, तरनजोत सिंह, विशाल राज, आरिफ अहसन, विवेक रंजन मैत्रेय, कुमार गौरव, योगेश कुमार सागर, अनिल कुमार, अभिलाषा शर्मा, संजीव मित्तल, संजय कुमार, रूबी, कृष्ण कुमार, संजय कुमार सिंह, अभय कुमार झा एवं दीपेश कुमार।IAS Promoted List