Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा के सिरसा में अचानक जोरदार धमाके! सब कुछ जलकर राख

Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में काफी नुकसान भी हुआ है। वाहन मालिक का कहना है कि जोर से तेज धमाका सुना था। ऐसा लगा कि स्कूटी की बैटरी फटी हो, उसके बाद आगे तेजी से फैल गई।

आज सुबह की घटना

जानकारी के अनुसार, घटना आरएसडी कॉलोनी की है और शनिवार सुबह की है। कुछ देर बाद सूचना पर दमकल गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने पर काबू पाया गया।

बैटरियों में अचानक धमाके

सुरेश गोयल ने बताया कि गैलरी में 6 स्कूटी खड़ी थी। उसमें 2 स्कूटी चार्जिंग पर लगी थी और पास में एक बाइक खड़ी थी। एक स्कूटी ज्यादा चार्जिंग होने की वजह से फट गई। इससे एक के बाद एकाएक स्कूटी ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि पांच स्कूटी व एक बाइक पूरी तरह जल गए।

धमाकों से आँगन का फर्श फटा

घर के आंगन में जहां ये वाहन खड़े थे, वहां आग लगने से नीचे का फर्श फट गया, पर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वाहनों के जलने से काफी नुकसान हुआ है। सुरेश गोयल ने बताया कि जोर से तेज धमाके की आवाज सुनी थी। एक स्कूटी की बैटरी फटी थी। इसके बाद आग आगे-आगे फैलती गई। मकान में अंदर की वायरिंग जल गई।

वहीं चश्मदीद के अनुसार वह जैसे ही उसने आग लगती देखी तो पहले मकान मालिक को फोन किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर बाद आग को बुझाया गया। कई देर बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक सभी वाहन जल गए थे।