Posted inताजा खबर

Thar मालिक ने भेजा नोटिस, हरियाणा के DGP 15 दिन में माफी मांगे

Haryana Breaking News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडया पर हरियाणा के एक DGP का ब्यान बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था कि थार और बुलेट वाले गुंडे बदमाश हैं। जिसके बाद लोगों के लग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे है।

DGP को भेजा लीगल नोटिस

DGP के इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। 8 नवंबर को गुड़गांव में हुई पत्रकारवार्ता के दौरान डीजीपी ओ पी सिंह ने जब यह बयान दिया तो यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब डीजीपी का यह बयान उन्हें कोर्ट के रास्ते पर ले जा रहा है। गुड़गांव के एक व्यक्ति ने अपने एडवोकेट के माध्यम से डीजीपी को लीगल नोटिस भेजकर थार और बुलेट वालों पर दिए गए इस बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है। नोटिस के जरिए 15 दिन में सार्वजनिक रूप से डीजीपी को माफी मांगने के लिए कहा गया है।

DGP के ब्यान के बाद उन्हें करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि गुड़गांव के सेक्टर-108 के रहने वाले सर्वो मित्रा ने अपने एडवोकेट वेदांत वर्मा के जरिए डीजीपी ओ पी सिंह को लीगल नाेटिस भेजा है। उन्होंने नोटिस के जरिए उन्होंने कहा कि है जनवरी 2023 में उन्होंने करीब 30 लाख रुपए से अधिक राशि खर्च कर थार ली थी। मजबूत और ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होने के कारण यह गाड़ी उन्हें व उनकी फैमिली को ज्यादा पसंद है। ताकि लॉन्ग ड्राइव के दौरन उन्हें बेहतर महसूस हो सके। डीजीपी के बयान के बाद उन्हें हर जगह ताने सुनने को मिल रहे हैं।