Posted inताजा खबर

India Bigest District : भारत के इस राज्य में है वो जिला, जो है 4 राज्यों से भी बड़ा!

India Bigest District : राजस्थान भरत का एक ऐसा राज्य है जहां इतिहास कि सबसे ज्यादा झलकियां देखने को मिलती है। बता दे कि प्रदेश का इतिहास चर्चा में रहता है। आज हम बताने जा रहे है एक ऐसा जिले के बारे में जो कई राज्यों से भी बड़ा है यही नहीं कई देशों से भी बड़ा है। बता दे कि राजस्थान के जैसलमेर जिला अपने ऐतिहासिक किलों, रेगिस्तानी पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय सीमा के कारण हमेशा चर्चा में रहता है, जैसलमेर राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में क्षेत्रफल के मामले में एक अलग पहचान रखता है.

जैसलमेर का कुल छेत्रफल

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि राजस्थान के जैसलमेर का कुल क्षेत्रफल करीब 38,401 वर्ग किलोमीटर है. इसी कारण इसे भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला कहा जाता है. इसका आकार इतना विशाल है कि इसमें भारत के कई छोटे राज्य आसानी से समा सकते हैं. क्षेत्रफल की यह विशालता जैसलमेर को प्रशासनिक और भौगोलिक दृष्टि से भी खास बनाती है.

इन राज्यों से बड़ा है जैसलमेर

भारत के सबसे छूटे राज्य गोवा का क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किलोमीटर है. इस हिसाब से देखा जाए तो अकेले जैसलमेर में गोवा जैसे लगभग 10 राज्य समा सकते हैं.

पूर्वोत्तर भारत का राज्य सिक्किम, जिसका क्षेत्रफल 7,096 वर्ग किलोमीटर है

त्रिपुरा का क्षेत्रफल 10,486 वर्ग किलोमीटर है.

वहीं नगालैंड, जिसका क्षेत्रफल 16,579 वर्ग किलोमीटर है,

राजस्थान के संदर्भ में भी जैसलमेर की भूमिका बेहद अहम है. यह जिला राज्य के कुल क्षेत्रफल का लगभग 11.22 प्रतिशत हिस्सा अकेले ही घेरता है. राजस्थान में कोई भी दूसरा जिला ऐसा नहीं है जिसका क्षेत्रफल 30 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक हो. इस मामले में जैसलमेर एकमात्र जिला है.