Itarsi Amla Third Line: मध्य प्रदेश के इटारसी और आमला के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में टोटल 2500 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
इटारसी और अमला के बीच टोटल 130 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए नर्मदा पुरम और बैतूल जिलों में जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया गया है।
जमीन अधिग्रहण का काम में हुई देरी की वजह से तीसरी रेल लाइन बिछाने में देरी हो रही है लेकिन अब आमला और इटारसी के बीच रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।
आमला और इटारसी के बीच-बीच रही तीसरी रेल लाइन एक बड़ी प्रोजेक्ट है जिसमें बैतूल जिले के तीन तहसीलों में आने वाले 40 गांव की 16.026 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। इसके साथ ही साथ 290 किसानों को अभी तक मुआवजा भी दे दिया गया है। नर्मदा पुरम जिले में भी जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है।
यहां बनाई जाएगी सुरंग
आपको बता दे की इटारसी और आमला तीसरी रेल लाइन में मरामझिरी- धाराखोह घाट क्षेत्र के बीच 1.40 किलोमीटर की लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी, जबकि इसमें कई फूल और पुलियाओं का निर्माण भी किया जाएगा। रेल और बेचने का काम तेजी से किया जा रहा है।
बढ़ जाएगी ट्रेनों की स्पीड
यह रेल लाइन बिछाई जाने से मध्य प्रदेश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। तीसरी लाइन बिछाने से अब माल गाड़ियों को भी दिक्कत नहीं होगी और यात्री गाड़ियों को भी आसानी से ग्रीन सिग्नल मिलेगा। वर्तमान में जो रेल लाइन है उसके समानांतर ही तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है।