Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में जल्द हो सकता है बदलाव, जानिए क्या है वजह

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश कि अफसरशाही में जल्द ही बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कई अफसरों के विभागों में बदलाव हो सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि सरकार कुछ समय के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार भी किसी अन्य अधिकारी को सौंप सकती है। ऐसे में मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के लिए कौन-कौन से अधिकारी रेस में हैं इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है। जानकारी के लिए बता दे कि इस रेस में सुमित्ता मिश्रा की संभावना प्रचल है क्योंकि यह मुख्य सचिव की लिंक ऑफिसर है और शुक्रवार को मुख्य सचिव को अनुपस्थिति पर उन्होंने सभी बैठकों की अध्यक्षता भी की थी।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की बाईपास सर्जरी

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे कि मेजर हार्ट अटैक की वजह से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की बाईपास सर्जरी हुई है। इसकी वजह से उन्हें 6 से 12 हफ्ते तक बेड रेस्ट करना पड़ सकता है। मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के साथ अनुराग रस्तोगी के पास वित्त विभाग का भी कार्यभार है।Haryana News

अनुराग रस्तोगी निभातें है कई अहम भूमिका

बता दे कि सरकार बजट की तैयारी में जुटी है जिसका पूरा खाका अनुराग रस्तोगी ही खींचते थे। पूरी बजट प्रक्रिया में अनुराग रस्तोगी की भूमिका अहम रहती थी। वहीं राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं। इसकी भी तैयारी सरकार कर रही है।Haryana News

ऐसे में प्रदेश सरकार को इस कार्य के लिए जल्द ही किसी अधिकारी को मुख्य सचिव व वित्त विभाग का कार्यभार देना होगा। यदि सरकार ऐसा कोई कदम उठाती है तो ऐसी स्थिति में सैनी सरकार बरिष्ठ आईएएस सुमिता मिश्रा, सुधीर राजपाल या अरुण गुप्ता को अतिरिक्त कार्यभार सौंप सकती है।