Power Cut in Kota Today : कोटा शहर के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बता दे की आज बिजली उपभोक्ताओं को दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। आज सुबह से ही अलग अलग इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है।
किस वजह से रहेगी बिजली कटौती
कोटा शहर में बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी। निजी बिजली कंपनी की ओर से यह शटडाउन लिया गया है ताकि लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों का रखरखाव किया जा सके। इस दौरान तकनीकी टीमों द्वारा वायरिंग, पोल और फीडर की जांच का कार्य किया जा रहा है।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इन इलाकों में कटौती
स्वीट होम कॉलोनी, मर्डिया बस्ती, वर्धमान विस्तार, रामचन्द्रपुरा, रामचन्द्रपुरिया, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी, वाल्मिकी कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, आशीर्वाद रेजीडेंसी, गिरधर एन्क्लेव, कैलाशपुरी, श्रीनाथ टाउनशिप, अशोका कॉलोनी, वल्लभ नगर, जंगली शाहा बाबा के आसपास, सिंधी कॉलोनी, कृष्णा दूध डेयरी के पास, पानी की टंकी, चाणक्यपुरी इलाकों में 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इन इलाकों में कटौती
आस्था नगर, गुरु कृपा कॉलोनी, गुरु गोविंद विहार अपार्टमेंट, गुरु ज्ञान संस, ज्ञान विहार, चौधरी की कोठी के पास, सिल्वर बॉल्स स्कूल के पास, समृद्धि नगर, अभिषेक चौराहा, राजावत प्रॉपर्टी, प्रताप टाउन, गणपति नगर, शर्मा प्रॉपर्टी, कृष्णा रेजीडेंसी, लॉर्ड कृष्णा स्कूल, प्रताप रेजीडेंसी, काबरा बस्ती, श्री गिरिराज धाम, श्री नाथ कॉलोनी, गुरुकुल स्कूल के पास, सोगरिया शमशान, बंटी सरदार की कोठी, जोगेंद्र एन्क्लेव, ओम वाटिका, बलदेव सिंह, चंद्रा होम्स सोगरिया, महालक्ष्मी कृषि फार्म, चंद्रा विला, सोगरिया कृषि क्षेत्र, मछली बाजार, सुभाष चौक, भैरू गुदडी, पाटनपोल, लालाजी नमकीन के आसपास, गंधीजी का पुल, इंद्रा मार्केट, श्रीपुरा, मणि भाई की गली, टिप्पन की चौकी श्रीपुरा, सुंदर धर्मशाला, श्रीनाथ रेजीडेंसी, माहेश्वरी रिसॉर्ट के पीछे और आसपास का क्षेत्र की 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक:
मौजी बाबा के आसपास का क्षेत्र, सरस्वती कॉलोनी, न्यू आकाशवाणी कॉलोनी की 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इन इलाकों में कटौती :
देवली अरब रोड, मानसरोवर, देवली अरब, गणेश नगर, अमृत धाम, शगुन विला, अश्विनी नगर, अमृत धाम, श्रीराम नगर टेम्पोस्टैंड क्षेत्र, सरकारी स्कूल, छतवनी झील क्षेत्र, श्रीराम नगर सामुदायिक भवन, श्रीरामनगर कच्ची बस्ती, श्रीराम रेयन्स कॉलोनी, राधा कृष्ण मंदिर श्रीरामनगर, चाणक्य नगर, लक्ष्मी विहार, शुवांगन कॉलोनी, रायपुरा पेट्रोल पंप, रामप्रसाद बिस्मिल स्कूल इलाकों की 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक:
पार्श्वनाथ विस्तार, पार्श्वनाथ कॉलोनी, आस्था नगर, प्रताप नगर इलाके में 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।