Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा के इस शहर को 13 दिसंबर को मिलेगा नया बस स्टैंड, करोडो लोगों का सफर होगा आसान

Haryana New Bus Stand: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश के लोगों को परसों यानी शनिवार को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिससे करोड़ों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की हिसार रोड को रतिया रोड से मिलाने वाले बाईपास पर नवनिर्मित नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीएम नायब सैनी फतेहाबाद दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे।

CM सैनी खुद करेंगें शिलान्यास व उद्घाटन

जानकारी के लिए बता दे की सीएम नायब सैनी जिले भर के अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में टोहाना के उक्त नवनिर्मित नए बस स्टैंड का उद्घाटन भी करवाया जाएगा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से स्थानीय अधिकारियों को मौखिक संकेत दिए गए हैं कि वे तैयारियां पूरी कर लें ताकि उद्घाटन होते ही बस स्टैंड को जनता को समर्पित किया जा सके।New Bus Stand

पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए बस स्टैंड परिसर की सफाई का कार्य, नाम लिखने का कार्य शुरू कर दिया है। उद्घाटन के साथ ही सभी रूटों की बसों का आवागमन नए बस स्टैंड से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बिजली निगम द्वारा भी लाइन डालने का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने उक्त नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए 15 अक्टूबर 2023 को पहले नवरात्रि पर भूमि पूजन किया था। अब नए बस स्टैंड के शुरू होने से टोहाना शहर में रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

24 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

जानकारी के लिए बता दे कि बस स्टैंड निर्माण के लिए 6 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। बाईपास पर बनाए गए दो मंजिला बस स्टैंड के निर्माण पर कुल लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विभाग द्वारा इसके लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।New Bus Stand

यह बस स्टैंड बड़ा सुंदर, आलीशान तथा दो मंजिला है। इस पर स्टैंड के निर्माण पर 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि कुल करीब 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

पहली मंजिल पर बने है कार्यालय

लोगों कि वर्षों पुराणी मांग अब आख़िरकार पूरी होने वाली है। बता दे कि इस नए बस स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर, बसों के स्टैंड के लिए बनाया है। जहां से विभिन्न दिशाओं में जाने वाली बसों का आवागमन होगा। इसके साथ ही यहां पर यात्रियों के बैठने की अच्छी सुविधा भी मुहैया कराई गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। पहली मंजिल पर रोडवेज विभाग के कार्यालय बनाए जाएंगे।