Posted inताजा खबर

School Holidays: हरियाणा के स्कूलों में कल से तीन दिन का अवकाश, दिवाली से पहले बनी बच्चों की मौज

Haryana School Holidays: हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के स्कूली बच्चों को दिवाली से पहले तीन दिन का अवकाश मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दे कि करवा चौथ यानि कल 10 अक्टूबर को पहले से ही अवकाश घोषित है। वहीँ दूसरा शनिवार व रविवार के चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने जा रही है। जिससे बच्चों को दिवाली से पहले लॉन्ग वीकेंड का मौका मिलने वाला है।

10 अक्टूबर, शुक्रवार करवाचौथ को सभी स्कूलों में अवकाश

राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 10 अक्टूबर, शुक्रवार को करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे।

11 अक्टूबर को माह का दूसरा शनिवार के चलते स्कूलों में छुट्टी

जानकारी के लिए बता दे कि 11 अक्टूबर को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण स्कूलों में नियमित अवकाश रहेगा, जबकि 12 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह विद्यार्थियों और शिक्षकों को 10, 11 और 12 अक्टूबर को लगातार छुट्टियां मिलेंगी।

शिक्षा विभाग के अनुसार यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, एडेड व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। लंबे सप्ताहांत की वजह से छात्र-छात्राएं और शिक्षक 13 अक्टूबर, सोमवार को ही विद्यालय लौटेंगे।

घूमने या त्योहार की तैयारियों में करेंगे | school holiday

त्योहारी सीजन में बच्चों को दिवाली से पहले भी खूब छुट्टियां मिल रही है। ऐसे में अभी दिवाली पर भी बच्चों को लम्बी छुट्टियां मिलने वाली है। उस से पहले बच्चों को 3 का अवकाश और मिल गया है जिससे वह अपने परिवार के साथ लंबा टाइम स्पेंड कर सकते है और इस त्योहारी सीजन में परिवार के साथ घूमने का समय निकल सकते है।